top of page
Submission Guidelines

  1. We publish original and translated short stories in English and Hindi. 

  2. The word limit is 300-5000.

  3. Short stories across all themes are welcome. 

  4. We particularly want to encourage new and emerging voices with an artistic seriousness of purpose. Send us your work if it is well-crafted, mulled-over, and has a capacity to offer individual subjective uniqueness.

  5. We are open to previously published stories (blogs and personal websites included) if they qualify point 4.

  6. To submit, write to us at thebilingualwindow@gmail.com with subject line ‘Submission: English/Hindi’. All queries to be addressed to this email address only. 

  7. We accept entries on a rolling basis, and publish at our own sweet pace - usually one story at a time.

  8. All entries are to be sent as MS word documents. Make sure along with the word file, your e-mail has a brief note about the short story and the author/translator bios in third person.

  9. The Editor works alone and there is often an avalanche of submissions. Reply timings may take from one to four weeks. Please be patient.

  10. No fees. No payments. 

  11. Copyright of works published on this website will remain with the authors. Authors/translators are required to take related approvals for any copyright material they may use in their work submitted to The Bilingual Window. This magazine will not be responsible in any way for copyright infringements.

सबमिशन दिशानिर्देश

 

  1. हम अंग्रेजी, हिंदी,व अन्य भाषाओं से अंग्रज़ी/हिंदी में अनुवादित लघु-कहानियों का प्रकाशन करते हैं। 

  2. कहानियों की शब्द सीमा 300-5000 है।

  3. ये कहानियाँ किसी भी विषय पर हो सकती हैं।

  4. हम ऐसी कहानियाँ ढूंढ़ रहे हैं जिनका लेखन साफ़ और ज़िंदा हो, और जो हमें आपके खास नज़रिए से दुनियाँ दिखाने का बल रखें । हम अंतर्दृष्टि रखने वाली अभिनवी आवाज़ों को विशेष तौर से प्रोत्साहित करना चाहते हैं।

  5. उप्रलिखित नियम के अनुकूल होने पर, पहले से प्रकाशित कहानियों को भी स्वीकारा जायेगा। (जिसमे ब्लॉग और निजि वेब्सीटेस भी शामिल है।)

  6. अपनी कहानी सब्जेक्ट लाइन ‘Submission: English/Hindi’ के साथ thebilingualwindow@gmail.com पर भेजें। अपने सभी सवाल भी इसी ई-मेल पर भेजें। 

  7. आप हमे कभी भी अपनी कहानियां भेज सकते है। हम ज़्यादातर एक बारी में एक कहानी का ही संपादन करते हैं। 

  8. कहानी वर्ड फ़ाइल में ही भेजें और सुनिश्चित करें कि आप ई-मेल में कहानी के बारे में कुछ शब्द और लेखक/अनुवादक की छोटी सी जीवनी भी डालें।

  9. इस मैगज़ीन की संपादक कहानियों के ढ़ेर में अकेले काम करती हैं। जवाब देने में एक से चार हफ़्तों का समय लग सकता है। कृपा धीरज रखें।

  10. कहानियाँ भेजने पर कोई शुल्क नहीं है। ना ही हम लेखको को मेहनताना देने की क्षमता रखते हैं।

  11. इस वेबज़ीन पर प्रकाशित होने वाली सभी कहानियों का कॉपीराइट उनके रचनाकारों के पास ही रहेगा। यह अनिवार्य है कि अगर कोई लेखक/अनुवादक अपने कार्य में किसी और का कॉपीराइट मटीरियल प्रयोग कर रहा है तो हमें कहानी भेजने से पहले सभी सम्बंधित अनुमतियाँ प्राप्त कर ले। अतः किसी भी प्रतिलिप्यधिकरण के लिए यह मैगज़ीन ज़िम्मेदार नहीं होगी। 

bottom of page